उत्तर नारी डेस्क
वीकेंड पर पर्यटकों का उत्तराखण्ड घूमने आने का सिलसिला बरकरार है। उत्तराखण्ड में सैर सपाट करने के लिए आये दिन पर्यटकों की मौत की खबरे भी सामने आ रही है। कई लोग अपनी गलती से मौत के मुंह में समा रहे है तो कई मस्ती-मजाक में जान गंवा रहे है। तो वहीं अब ख़बर हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र से है। जहां बीते रविवार सुबह प्रेम नगर आश्रम चौक नेशनल हाईवे के पास एक वाहन स्पीड ज्यादा होने के कारण अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। जिसमे तकरीबन चार लोग बैठे हुए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
मिली जानकरी अनुसार उत्तराखण्ड घूमने आये यात्री पानीपत निवासी है। जिनके वाहन की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरे।तो वहीं हादसे में ड्राइवर राजेश की मौत हो गई है और अन्य यात्री रविंदर निवासी समालखा पानीपत घायल हो गए। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। कनखल के थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वाहन की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कहीं आपने तो नहीं लगवाली नकली कोरोना वैक्सीन? जानें