उत्तर नारी डेस्क
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।जिससे पिथौरागढ़ और यमुनोत्री घाटी की चोटियों पर बर्फबारी शुरू होने से ठंडक शुरू हो गयी हैं। जिससे अलमारियों में बंद पढ़े गर्म कपड़े बाहर निकलने लगे हैं। तो वहीं मुनस्यारी सहित ऊंचे वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह-शाम अब ठंडक बढ़ने लगी है। जिस वजह से लोगों ने सुबह-शाम की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।
बता दें बीते सोमवार रात बारिश के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्र के पंचाचूली, हंसलिंग, सिदमखान, नाग्निधूरा में सीजन में चौथी बार बर्फबारी हुई। जिसके बाद से तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम तामपान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं।