उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मामला डोईवाला कोतवाली क्षेत्र का हैं। यहां, 30 वर्षीय विवाहित महिला का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। इसके बाद वहां सनसनी फैल गयी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें लिखा था कि 'सॉरी में अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मोर्चरी में रखवाया है। इसकी सूचना महिला के परिवार और ससुराल वालों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड हुआ उत्ताखण्ड, सोशल मीडिया पर मुद्दा बनकर खूब उछला
बता दें कि कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 30 वर्षीय प्रीति पंत पत्नी अनमोल इलाहाबाद उत्तर प्रदेश निवासी हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में माइक्रोबायोलॉजी पीजी सेकंड इयर की छात्रा थी। उसका पति पति अनमोल मेहरे भी सैफई उत्तर प्रदेश में पीजी का कोर्स कर रहा है। वो दोनों साथ में ही रहते थे। उनका 6 वर्षीय बेटा भी है। मृतक महिला का पति घटना से पहले अपने घर चला गया था।वहीं, सुबह जब प्रीति नहीं दिखाई दी तो हास्टल में रह रहे अन्य लोगों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद वह दृश्य देख सबकी आँखें फटी की फटी रह गयी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्री सिद्धबली धाम का किस्सा