उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : ग्राम कनकपुर में विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक निधि से 8 लाख रुपये की लागत से बने 200 मीटर सी सी मार्ग का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
रविवार को ग्राम कनकपुर में मुख्य मार्ग से अनिल सिंह के घर तक 200 मीटर सीसी सड़क को जनता को समर्पित कर विधायक शुक्ला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में किच्छा के लिए लगातार विकास योजनाओं को स्वीकृति के बाद कार्य धरातल पर दिख रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर कार्गो हवाई अड्डा बनाने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है।
मॉडल डिग्री कालेज का निर्माण अंतिम चरण में है। बंडिया पेयजल योजना का ओवरहेड टैंक निर्माण अंतिम चरण में है। शहर के बीचो बीच बहने वाली लेफ्ट पाहा नहर को कवर कर सड़क निर्माण की मुख्यमंत्री की घोषणा पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के बाद प्रथम चरण का कार्य गतिमान हैं। किच्छा नगला मार्ग का पुनर्निर्माण समेत अनेकों विकास के कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार के विकास परक सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि गांव और शहर में विकास की गंगा बह रह रही है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से ग्राम प्रधान जसवंत सिंह दीपक मिश्रा, चंद्र प्रताप सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक, प्रताप सिंह नारायण पाठक, संजीव पांडे, ऋषिकेश सिंह, सुधीर भाई, धर्मेंद्र शाह, कृष्ण कान्हा तिवारी, लल्लन आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल