उत्तर नारी डेस्क
जनपद के साईबर सेल द्वारा साइबर ठगी के शिकार तीन व्यक्ति के बैंक खाते में त्वरित कार्यवाही करते हुए 65,000/- (पैसठ हजार रूपये) की धनराशि लौटाई गयी। बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आवेदक सुभाष चन्द्र धस्माना निवासी पदमपुर मोटाढांग कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल ने एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आर्मी पर्सन बनकर रु0 43,000/- की ठगी कर ली है।
उपरोक्त सूचना के आधार पर जनपद की साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि मे से रु0 40,000/- (चालीस हजार रूपये) की धनराशि वापस करवायी गयी। तो वहीं सोहन सिंह निवासी कोटा गढवाल, महादेव अश्रु खेत, धूमाकोट, जनपद पौडी गढवाल ने एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाड़ी बेचने के नाम पर रु0 31,998/- की ठगी कर ली गयी है। उपरोक्त सूचना के आधार पर जनपद की साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि मे से रु0 10,000/- ( दस हजार रूपये) की धनराशि वापस करवायी गयी है। सुमित वर्मा पुत्र मुकेश कुमार निवासी गोविन्दनगर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल ने एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैक खाते की जानकारी कर रु0 15,000/- की ठगी कर ली है।
उपरोक्त सूचना के आधार पर जनपद की साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि 15,000/- (पन्द्रह हजार रूपये) की धनराशि वापस करवायी गयी। साइबर ठगी का शिकार हुये व्यक्तियों द्वारा जनपद के साईबर सेल के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बताते चलें जनपद पुलिस द्वारा माह अगस्त से अब तक कुल 52 साईबर ठगी के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रू0 7,01,997/- की धनराशी वापस करायी गयी है।
5- म0 कान्स. 250 ना0पु0 बिमला नेगी