Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में वापस कराए 70 हजार रूपये

उत्तर नारी डेस्क

तमाम माध्यमों से जनजागरुकता के अनेकों प्रयास किए जाने के पश्चात भी आमजन साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं और फिर उनके द्वारा सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है। बता दें कि ताजा मामला कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल का है। जहां आवेदक सुयश कुलाश्री निवासी हरिसिंह पुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उनके द्वारा अंकित गया कि दिनांक 19.04.2021 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिस्तेदार बनकर रु0 70,000/- की ठगी कर ली है। उक्त शिकायत के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 113/2022 धारा 420  भादवि व 66 (सी)(डी) आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया। जिस पर जनपद की साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि रु0 70,000/- (सत्तर हजार रूपये) की धनराशि वापस करवायी गयी है। साइबर ठगी का शिकार हुये व्यक्ति द्वारा जनपद के साईबर सेल के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है। जनपद पुलिस द्वारा माह अगस्त से अब तक कुल 52 साइबर ठगी के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रू0 6,36,997/- की धनराशी वापस करायी गयी।

यह भी पढ़ें - एक्शन में सीएम धामी : बोले "मैं जिस भी क्षेत्र में जाऊंगा, वहां के दफ्तरों का औचक निरीक्षण करूँगा

अपील

आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260 पर सूचना दें।

साईबर पुलिस टीमः-

➡️ निरीक्षक श्री विजय सिंह (प्रभारी साईबर सेल)

➡️ उ0नि0 श्री रफत अली

➡️ कान्स. 03 ना0पु0 कैलाश शाह 

➡️ कान्स. 284 स0पु0 अरविन्द राय 

➡️ म0 कान्स. 250 ना0पु0 बिमला नेगी

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने बदले ट्रैफिक के नियम, घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए

Comments