Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा न्यायालय से जमानत/पेरोल पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज 17 सितंबर को प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर 11 माह से (मु0अ0सं0 01/2013, धारा 307 भादवि) में फरार चल रहे अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र चन्द्रमणी निवासी नौगांव पो0- ओसनखेत जनपद पौड़ी गढ़वाल को पदमपुर चौराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस का नया ट्रैफ़िक प्लान हुआ फैल

बता दें कि उक्त अभियुक्त को न्यायालय द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पैरोल पर माह अक्टूबर-2020 तक रिहा किया गया था, किन्तु पैरोल अवधि पूर्ण होने के उपरांत भी उक्त अपराधी विगत 11 माह से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। न्यायालय द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत 02 अभियुक्तों को पैरोल पर माह अक्टूबर 2020 तक रिहा किया गया था, किन्तु पैरोल अवधि पूर्ण होने के उपरांत भी दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 08 माह से (मु0अ0सं0 223/2013 धारा 411 भादवि. कोतवाली कोटद्वार) में फरार चल रहे अभियुक्त तेजपाल उर्फ तेजू पुत्र शिवचरण निवासी लुकाधड़ी, थाना- नजीबाबाद, जिला0- बिजनौर (उ0प्र0) को दिनांक 11.06.2021 को उसके निवास स्थान लुकाधड़ी से गिरफ्तार किया गया था। 

पुलिस टीमः- 

- निरीक्षक श्री विजय कुमार (प्रभारी सीआईयू.)

- उ0नि0 श्री विकसित पंवार (कोतवाली कोटद्वार)

- कान्स. 218 ना0पु0 आबिद (सीआईयू.)

- कान्स. 211 ना0पु0 हरीश (सीआईयू.)

- कान्स. 333 ना0पु0 फिरोज खान (सीआईयू.)

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : प्यार में दिवानी महिला बच्चे समेत प्रेमी संग हुई फरार 


Comments