उत्तर नारी डेस्क
ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में टूरिज्म इंडस्ट्री अब तक फायदे में चल रही थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते यदि किसी सेक्टर का सर्वाधिक नुकसान देखने को मिला तो वह है, 'टूरिज्म सेक्टर'।
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में देश और दुनिया के अलग-अलग पर्यटन स्थलों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं। पूरी दुनिया 27 सितंबर को हर साल वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाती है।
इसी क्रम में उत्तराखण्ड के कोटद्वार स्थित स्कॉलर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने 'इंक्लूसिव ग्रोथ फॉर टूरिज्म' की थीम पर स्कूल में पीपीटी प्रेजेंटेशन, चार्ट एंड ब्रोचर मेकिंग के माध्यम से अपने साथी स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए अंडरस्टैंडिंग प्रोग्राम आयोजित किया।
प्रधानाचार्या एकता रावत ने कहा, "इंक्लूसिव ग्रोथ फॉर टूरिज्म इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम है और उत्तराखण्ड के संदर्भ में यह अत्यंत प्रासंगिक और महत्वपूर्ण थीम है। पर्यटन हमारे प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य आधार है।"
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, मोबाईल को सकुशल किया मालिक के सुपुर्द
स्कॉलर्स एकेडमी के सीनियर सेकेंडरी विद्यार्थियों में सानिया, आयुष डोबरियाल व वैभव खंतवाल ने उत्तराखण्ड पर्यटन पर, प्रियंका, कशिश व देवांशी नेगी ने राजस्थान पर और आयुष रावत, साधना रावत, साक्षी, मियागी बिष्ट ने उड़ीसा पर पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया। वहीं,आराध्य देवलियाल, अंतरिक्ष राणा और अंजलि ने भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित पीपीटी प्रेजेंट किया।
कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने विश्व पर्यटन दिवस पर चार्ट मेकिंग में भाग लिया, जिसमें गौरव चंद्र, गरिमा सजवाण, अंचल रावत, आदित्य नेगी, अर्नव अग्रवाल और भव्या वर्मा शामिल रहे। 9वीं ग्रेड से अरीबा, पिया चौहान व अंजलि रावत और 10वीं ग्रेड से उपासना बिष्ट 'ब्रोचर मेकिंग' में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स में शामिल थे।
प्रधानाचार्या एकता ने विद्यालय में महामारी की गाइडलाइंस का पालन करते हुए लघु कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन करने के लिए स्कूल स्टाफ और सीनियर विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन ने इस साल की थीम 'इंक्लूसिव ग्रोथ फॉर टूरिज्म' घोषित की और आग्रह कर कहा कि इस साल विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर दुनियाभर के देश यूनिक तरीके से इस खास दिन को मनाने की कोशिश करें। अब दुनिया खुलने लगी है और टूरिज्म इंडस्ट्री का भविष्य बेहतर नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें - पत्नी के मायके जाते ही पति घर ले आया दूसरी औरत, जानें फ़िर क्या हुआ..

