Uttarnari header

uttarnari

फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, फिर शादी रचाकर पैसे और जेवर लेकर महिला फरार

उत्तर नारी डेस्क 

अक्सर फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्यार और शादी के मामले आपने सुने होंगे। क्यूंकि फेसबुक पर खुद की पहचान छिपाकर युवक-युवतियां रोजाना नए-नए फ्रेंड बना रहे है और उनकी फेक प्रोफाइल भी एक दूसरे को काफी आकर्षित कर रही है। जिस वजह फेसबुक के जरिये दोस्ती के नाम पर जालसाजी तथा प्यार के नाम पर धोखा और शादी के बाद दुल्हन का ठगी कर भाग जाना ऐसे मामले ज्यादातर सामने आ रहें हैं। इसी क्रम में अब ताज़ा मामला उधमसिंहनगर जिले से सामने आया है। जहां एक युवक को फेसबुक पर दो साल पहले पंजाब की एक युवती से प्यार हो गया और बात शादी तक जा पहुंची। शादी भी हुई परन्तु युवती के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। वो कुछ ही दिनों मे घर से 50 हजार रुपए और सोने के गहने लेकर फरार हो गई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राघव जुयाल डांस प्लस के कंटेस्टेंट को देंगे 8 लाख की आर्थिक मदद, जानें पूरा मामला

जानकारी अनुसार बाजपुर के एक युवक की पहचान फेसबुक पर पंजाब की रहने वाली एक युवती से हुई धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने 21 नवंबर 2020 को सिक्ख रीति-रिवाज से शादी रचा ली और शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। शादी में मेहमानों की आवभगत में करीब ढाई लाख रुपये खर्च भी हुए। युवक खुश था लेकिन पत्नी गुरिंदर कौर शादी के कुछ दिनों बाद से हीं फोन पर किसी ओर से काफी समय तक बात करने लगी। जब उसे पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई ओर विगत 22 जनवरी 2021 को रात मे गुरिंदर कौर चार तोला सोने के चैन, अंगूठी,दो चूडिय़ां व 50 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई। उससे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका नंबर स्विच ऑफ आया। जिस पर पति खोजबीन करते हुए गुरिंदर कौर के पते पर पंजाब पहुंचा तो उसे पता लगा कि गुरविंदर की शादी मार्च 2021 को किसी ओर से पहले ही हो चुकी है। इस बात को जानकर युवक के होश उड़ गए। पीड़ित ने अब शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला गुरिंदर कौर के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ओर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - जिलाधिकारी राजेश कुमार की अधिकारियों को लास्ट वॉर्निंग, अगर फोन... 

Comments