उत्तर नारी डेस्क
फेमस डांसर, कोरियोग्राफर और टीवी होस्ट राघव जुयाल अक्सर ख़बरों का हिस्सा बनें रहते हैं। राघव अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज को लेकर भी खासा पॉपुलर हैं। यही नहीं, राघव की हर अदा को लोग खूब पसंद करते हैं। वह इन दिनों डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर प्रसारित हो रहे डांस रियलिटी शो डांस प्लस 6 को होस्ट कर रहे हैं। वहीं, इस बीच राघव जुयाल का डांस प्लस सीजन 6 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में राघव जुयाल एक कंटेस्टेंट का 8 लाख रुपये का कर्जा चुकाने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में राघव के साथ शो के जज फेमस डांस कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा, पुनीत पाठक, शक्ति मोहन, और सलमान युसुफ नज़र आ रहे हैं।
बता दें कि डांस प्लस सीजन 6 डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर 14 सितंबर से शुरू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी डांस प्लस में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कंटेस्टेंट आए हैं। रियलिटी शो में आए हर कंटेस्टेंट की अपनी एक कहानी है। वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी एवन नागपुरेे शो में पहुंचा, जिसने अपना जबरदस्त डांस दिखाकर लोगों और जज़्स का दिल जीत लिया। वहीं इस दौरान उसने बताया कि 10 लाख रुपये के लिए वह इस शो में आया है, जिससे वह अपने पिता का कर्जा चुका सके। एवन नागपुरे ने बताया कि उसके पिता का निधन कोरोना के कारण हुआ था। पिता के निधन के बाद घर की सारी ज़िम्मेदारी उसके कंधों पर है। ये सुनते ही राघव ने तुरंत कहा कि मैं ये दे दूंगा। मैंं कर्जा उतार दूंगा। तुम मेरे पास आ जाना मैं तुम्हें आठ लाख रुपये दे दूंगा। तुम बैंक को वापस कर देना। ये बात सुनते ही कंटेस्टेंट समेत शो के जज और मास्टर्स इमोशनल होकर राघव के फैसले की सराहना करते नज़र आए ।