उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौनी के बीच बारिश का क्रम जारी है। बीते शनिवार को सुबह से तेज धूप खिले रहने के बाद शाम को दून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। तो वहीं मौसम विभाग ने आज से तीन दिन तक देहरादून समेत पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है।
मैदानी इलाकों में इन दिनों चटख धूप खिल रही है, लेकिन पहाड़ में बादल मंडरा रहे हैं। देहरादून समेत कई इलाकों में रोजाना बारिश के एक से दो दौर जारी हैं। इससे रात को हल्की ठंड भी महसूस की जाने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार से मंगलवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पड़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें - जिलाधिकारी राजेश कुमार की अधिकारियों को लास्ट वॉर्निंग, अगर फोन...