Uttarnari header

uttarnari

पिथौरागढ़ निवासी महिला लापता, पुलिस ने ख़ोजबीन की शुरु

उत्तर नारी डेस्क 

पिथौरागढ़ के ग्राम खड़की, थाना गंगोलीहाट निवासी एक महिला श्रीमती मन्जू देवी पत्नी श्री रमेश लाल उम्र 45 वर्ष बुधवार से लापता हो गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला वर्तमान में 1066SF-3 नीति खण्ड-1 इन्द्रापुरम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश-201014 में निवास कर रही थी। 

जो बुधवार को घर से बिना बताये हुए कहीं चली गयी। पुलिस ने बताया कि उक्त महिला मानसिक रूप से बीमार है, सलवार सूट पहनने हुए हैं। यह महिला की जिस किसी को भी जानकारी मिले या दिखायी दे तो निम्न मोबाईल नम्बरों 9012848098, 9899412172 पर सूचना देने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने आईएसबीटी देहरादून का किया औचक निरीक्षण, बुजुर्ग यात्रियों का पूछा हाल

Comments