Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने आईएसबीटी देहरादून का किया औचक निरीक्षण, बुजुर्ग यात्रियों का पूछा हाल

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत की एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने आईएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं परिवहन निगम के अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही उत्तराखण्ड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारियां बोर्ड पर चस्पा की जाए। बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो इसके लिए काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : UKSSSC ने गूगल से ट्रांसलेट कर बनाया परीक्षा पेपर, खड़े हुए सवाल

मुख्यमंत्री ने आरोग्य मंथन 3.0 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ISBT स्थित एक होटल में #AyushmanBharat योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित आरोग्य मंथन 3.0 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए 12 अस्पतालों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा और आयुष्मान योजना के तहत सभी अस्पतालों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जायेगा। उन्होंने बताया इस योजना के तहत अभी तक प्रदेश में लगभग 3.5 लाख लोग अपना उपचार करा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना दी है। मोदी जी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ा है।

यह भी पढ़ें - हरीश रावत ने पाकिस्तानी सेना जनरल बाजवा को कहा 'प्रा', आग बबूला हुए अनिल बलूनी 

Comments