उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने एवं इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें घटित होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियन्त्रण लगाये जाने हेतु जनपद में “ऑपरेशन कामधेनु” की शुरुआत की गयी है। जिला के थाना पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, लैन्सडाउन एवं लक्ष्मणझूला प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 12 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन के नेतृत्व में व0उ0नि0 रियाज अहमद मय पुलिस टीम द्वारा पर्यटन चौकी लैन्सडाउन परिसर में मीटिंग लेकर आमजन को आपरेशन कामधेनु के सम्बध में जागरूक करते हुये निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु प्रेरित किया गयाः-
➡️ अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग अवश्य लगवायें।
➡️ अपने पशुओं को सड़कों में आवारा न छोड़ें।
➡️ अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थान में आवारा छोड़ने की दशा में दुर्घटना घटित हो सकती है। जिससे गौ वंश के चोटिल होने के साथ साथ जनहानि होने की भी संभावना बनी रहती है।
➡️ किसी भी प्रकार की मदद हेतु तत्काल स्थानीय पुलिस व पशु चिकित्सक की मदद ले।
➡️ अन्यथा सम्बन्धित पशु स्वामी के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2007 एवं गोवंश संरक्षण (संशोधन) अधिनियम- 2015 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें - 7 रोपवे प्रदेश में बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार का केंद्र सरकार से करार, बनाया रिकॉर्ड