Uttarnari header

uttarnari

रामनगर : नीलम भारद्वाज का उत्तराखण्ड की अंडर-23 क्रिकेट टीम में चयन

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। क्रिकेट की दुनिया में भी उत्तराखण्ड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों ने अपना बोलबाला शुरू कर दिया है। बता दें कि उत्तराखण्ड की अंडर-19 बालिका वर्ग का ऐलान हो गया है। जिसमें नैनीताल जिले की 6 खिलाड़ियों का चयन प्रदेश की 16 सदस्यी टीम के लिए हुआ है जो बताता है कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं हैं। इस लिस्ट में मीनाक्षी जोशी, लक्ष्मी बसेरा,ज्योति गिरी, शगुन चौधरी, गायत्री आर्या और नीलम भारद्वाज का नाम शामिल है। लेकिन रामनगर की नीलम भारद्वाज सुर्खियों में बनी हुई हैं। और हो भी क्यों ना, उन्होंने जिन हालातों से निकलकर टीम में अपनी जगह बनाई है वो सैकड़ों खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है। 

आपको बता दें कि कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की क्रिकेटर व जीजीआईसी रामनगर की कक्षा 11वीं में छात्र नीलम भारद्वाज का चयन अंडर-19 बालिका वर्ग में चयन हुआ है। जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर है। नीलम इससे पहले उत्तराखण्ड के लिए अंडर-19 और अंडर-23 आयु वर्ग में खेल चुकी है। वहीं, नीलम भारद्वाज के कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने बताया कि नीलम अपने परिश्रम के वजह से टीम में है। उन्होंने जानकारी दी कि वह चार बार स्कूल की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। नीलम बल्लेबाज और तेज गेंदबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं, राज्य की सीनियर महिला टीम में उनके चयन पर खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जताई है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड से दुःखद खबर, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

बता दें कि नीलम भारद्वाज का सपना है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए खेले। जिससे वह अपने पिता के सपनों को पूरा कर सकें। पिछले साल एक हादसे में नीलम के पिता नरेश भारद्वाज का निधन हो गया था। वह चिल्किया स्थित प्लाईवुड कारखाने में श्रमिक का काम करते थे। बता दें कि ये सभी खिलाड़ी 5 सितंबर को देहरादून में टीम से जुडेंगे। जिसके बाद 6 सितंबर को ये बेंगलुरु में 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। उसके बाद गुजरात के सूरत में बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरदा ने कांग्रेसी नेताओं पर तेज़ाबी हमले की आशंका जताई, जानें पूरा मामला

Comments