Uttarnari header

रौनक वेलफेयर सोसायटी ने डॉ० नीतिक बाठला को कोरोना वॉरियर्स के रुप में किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क


महाराजा अग्रसेन चिकित्सालय में रौनक सोशल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से कोरोना वॉरियर्स के रूप में डॉ० नीतिक बाठला को सम्मानित किया गया। सोसाइटी द्वारा आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान कार्यक्रम में डॉ० नीतिक बाठला को संस्था की अध्यक्षा एडवोकेट सुनीता मलिक द्वारा 'सांसों का मसीहा' कहकर सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा कोरोना मरीजों के जीवन की रक्षा पर आभार व्यक्त कर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान एडवोकेट सुनीता मलिक ने कहा कि जिस प्रकार चिकित्सकों द्वारा फ्रंट लाइन पर काम करते हुए मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं व नयी जिंदगी दी गयी। उसके लिए ऐसे कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान कर हौसला अफजाई किया जाना बेहद आवश्यक है। इस दौरान डॉ० नीतिक बाठला ने कहा कि वह जन सेवा सर्वोपरि मानते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं देने को हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए, भीड़भाड़ वाली जगह से दूरी बनाना उचित है। साफ सफाई और मास्क का प्रयोग करते हुए कोरोना जैसी प्राण घातक बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान ने उनका उत्साह वर्धन किया है तथा कोरोना से लड़ने व मरीजों का इलाज करने का जोश दोगुना कर दिया है। संस्था द्वारा उनके उत्साह वर्धन के लिए वह दिल से शुक्रगुजार हैं। इस दौरान संस्था की अध्यक्षा एडवोकेट सुनीता मलिक, उपाध्यक्ष अकील मलिक, वरिष्ठ अधिवक्ता जिला न्यायालय एडवोकेट शाहिद हुसैन, सचिव करतार सिंह, एडवोकेट अंकित सिडाना, एडवोकेट संजय पाल, एडवोकेट प्रसून अग्रवाल, गौतम शहजाद, सुमाइल, दिग्विजय सैनी, सरोजिनी देवी सहित संस्था से जुड़े तमाम समाजसेवी मौजूद थे।

Comments