Uttarnari header

रुद्रप्रयाग : खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन  गुलदार के हमलों की खबरें सुनाई दे रही है। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के के तिलवाड़ा में जखोली ब्लॉक के ललूड़ी-टेंडवाल गांव का हैं। जहां खेत में काम कर रही एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर घायल कर दिया है।

बता दें कि बीते रविवार शाम 6 बजे ललूड़ी-टेंडवाल गांव निवासी अनसूया देवी (62) घर से कुछ दूर खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिससे महिला गुलदार के पंजे व दांतों से बुरी तरह से घायल हो गयी। फ़िलहाल घायल महिला को सीएचसी जखोली में भर्ती किया गया है। उपचार के बाद महिला की हालत खतरे से बाहर है। 

तो वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश कोठारी ने बताया कि घटना के बाद से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से तत्काल गांव में पिंजरा लगाने के साथ पीड़ित महिला को उचित मुआवजा देने की मांग की है। 

Comments