पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
08-सितंबर-2021
वार--------बुधवार
तिथी:------02द्वितीया26:33
माह:------भाद्रपद23गते
पक्ष:--------शुक्लपक्ष
नक्षत्र:-----उत्तराफाल्गुनी15:55
योग:--------शुभ23:36
करण:-------बालव15:37
●चन्द्रमा:-बुध:मंगल------कन्या
●सूर्य:-------------सिंह
●वृहस्पति:---------कुम्भ
●शुक्र:---------------तुला
●शनि:-----------------;मकर
●राहु:-------------------वृषभ
●केतु:---------------वृच्छिक
सुर्योदय:--------06:24
सुर्यास्त:---------18:47
दिशा शुल--------उत्तर
निवारण उपाय--:-तिल का सेवन
ऋतु :-----------शरद् ऋतु
गुलीक काल:---10:30से 12:00
राहू काल:------12:00से13:30
अभीजित:-------नहीं हैं
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:-राक्षस
🌞चोघङिया दिन🌞
लाभ:-06:24से07:48तक
अमृत:-07:48से09:24तक
शुभ:-10:54से12:30तक
चंचल:-15:34से17:12तक
लाभ:-17:12से18:44तक
🌗चोघङिया रात🌓
शुभ:-20:10से21:36तक
अमृत:-21:36से23:02तक
चंचल:-23:02से00:28तक
लाभ:-03:20से04:46तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 149वाँ दिन, चन्द्रदर्शन, मु.30, उत्तर श्रृंगोन्नति, मेला रूणीचा रामदेव प्रारंभ 09 दिन का जैसलमेर (राज.), विश्व साक्षरता दिवस, तेलाधर तपस्या (जैन), शंकर देव तिथि (आसाम),
🏡वास्तु टिप्स🏡
कबाड़ घर में सीलन नहीं होनी चाहिए। इससे पुराने सामान में फफूंदी आ जाती है जो बदबू पैदा करती है तथा नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।
सुविचार👏
उत्पन्न और नष्ट होने वाली वस्तु को लेकर अपने को बड़ा अथवा छोटा मानना बहुत बड़ी भूल है, तुच्छता है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
पेट दर्द से बचने के लिए होम्योपैथी कोलोसिंथ 6 या 30 शक्ति का प्रयोग सर्वोत्तम है।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 मेष
बेवजह झुंझलाहट रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। शोक समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। दौड़धूप अधिक होगी। लाभ में कमी रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। बिछड़े साथियों से मुलाकात होगी। क्रोध न करें।
🐂 वृष
थोड़े प्रयास से काम बनेंगे। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें। थकान महसूस होगी। रोजगार में वृद्धि होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा मनोनुकूल रहेगी।
👫 मिथुन
घर में अतिथियों की आवाजाही रहेगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। उचित निर्णय ले पाएंगे। धनार्जन होगा। जल्दबाजी न करें। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य पर व्यय होगा।
🦀 कर्क
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी व लापरवाही न करें, लाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🦁 सिंह
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। यात्रा में जल्दबाजी न करें। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें, बाकी सामान्य रहेगा। चिंता बनी रहेगी। झंझटों में न पड़ें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।
👰🏼 कन्या
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। शत्रु सक्रिय रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। आय में वृद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
⚖ तुला
योजना फलीभूत होगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। रोजगार व आय में वृद्धि होगी। निर्णय क्षमता बढ़ेगी। यात्रा सफल रहेगी। योजना फलीभूत होगी। आय के साधन बढ़ेंगे।
🦂 वृश्चिक
राजकीय सहयोग से काम बनेंगे। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। बेरोजगारी दूर होगी। धनार्जन होगा। अपनी जानकारी गोपनीय रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।
🏹 धनु
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। बनते काम बिगड़ेंगे। आवक बनी रहेगी। जोखिम न उठाएं। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। झंझटों से दूर रहें।
🐊 मकर
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय सहयोग से काम बनेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। परिवार के सदस्य कार्य में सहयोग करेंगे। लाभ में वृद्धि होगी। विवाद न करें। राजकीय सहयोग से लाभ में वृद्धि होगी।
🏺 कुंभ
संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। मान में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। राजकीय सहयोग मिलेगा। धनार्जन होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।
🐬 मीन
रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243