Uttarnari header

दो शातिर ठग गिरफ्तार, लिफाफे में जेवर रखवाकर थमाते थे पत्थर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस ने मंगलसूत्र ठगने वाले बरेली के लिफाफा गैंग के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने दो मंलगसूत्र भी बरामद किए हैं। 

बता दें दि0 03/09/2021 को भगवती पाण्डे पत्नी तारा दत्त पाण्डे अपने रिश्तेदार कमला कबड़वाल पत्नी प्रकाश चन्द्र कबड़वाल के साथ सुयालबाड़ी जाने हेतु हल्द्वानी पहुँची थी। इसी दौरान अज्ञात ठगों द्वारा उक्त दोनों महिलाओं को सुयालबाडी के लिए गाड़ी जाने की बात कहकर उन्हें नैनीताल रोड की ओर ले गये इस दौरान ठगों ने दोनों महिलाओं को चैकिंग की बात बोलकर उनके मंगलसूत्र एक लिफाफे में डलवा दिये एवं मौका देखकर लिफाफों को बदल दिया इसके बाद अज्ञात ठग मौके से फरार हो गये। उक्त दोनों महिलाएं जब अपने घर सुयालबाड़ी पहुँची तो उन्होंने देखा कि लिफाफों के अन्दर पत्थर भरे हैं तब जाकर उन्हे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भाबर मंडल ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें किया शत्-शत् नमन

इस संबंध में भगवती पाण्डे के पुत्र कमल पाण्डे द्वारा थाना हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त ठगी की घटना में तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर संदिग्धों की तलाश की गयी तथा दि0 25/09/2021 को पुलिस टीम को उक्त घटना में लिप्त दो अभि0गण क्रमशः  मौ0 इसान व मौ0 नासिर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हुई कि अभि0गण बरेली से आकर हल्द्वानी रोडवेज व केमू स्टेशन एवं आस - पास ऐसे स्थान जहाँ से पहाड़ों को वाहन आते - जाते हैं के आस - पास लोगों को टारगेट करते हैं तथा उन्हें बोला जाता है कि वे बैंक अथवा अन्य सरकारी विभाग के हैं तथा उनकी गाड़ी भी पहाड़ जा रही है और इस दौरान लोगों को चैकिंग का बहाना दिखाकर उनसे उनके कीमती सामान को लिफाफे में डलवा देते हैं तथा इसी बीच मौका देखकर लिफाफे को बदल देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं।  

अभि0गणों के पास से घटना में ठगे गये दोनों मंगलसूत्र एंव घटना मे प्रयुक्त कार को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। अभि0गण का एक अन्तर्राजीय गिरोह है जो हल्द्वानी, रूद्रपुर व हरिद्वार आदि जगहों पर इस प्रकार की कई घटनाओं को अन्जाम दे चुके हैं। तथा ठगी के मामलों में जेल गये हैं।

यह भी पढ़ें - हरदा ने अनिल बलूनी के भाजपा में हाउसफुल बयान पर ली चुटकी, बोले - भाजपा अपना घर संभाले

Comments