उत्तर नारी डेस्क
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के बीच छिड़ा जुबानी जंग का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वह एक दूसरे को तंज कसने और वार पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में अब हरीश रावत ने अनिल बलूनी के भाजपा में हाउसफुल होने संबंधी बयान पर चुटकी ली। जहां वह कहते हैं कि भाजपा को अपना घर संभाल कर रखना चाहिए।
एक बयान में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उज्याड़ू बल्द (खेत में फसल चट करने वाले बैल) से अनिल बलूनी घबरा गए हैं। वह दलबदल कराने में पारंगत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा के दलबदल के पाप को देखा है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी इसे पाप माना था। भाजपा भले ही नोटों और ईडी के दम पर राजनीति कर रही हो, लेकिन उसके मंसूबे अब पूरे होने वाले नहीं हैं। भाजपा का कार्यकर्त्ता ही इस खेल का जमकर विरोध कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बलूनी की दलबदल वाली छवि पर उन्हें अफसोस है।
यह भी पढ़ें - हरीश रावत ने पाकिस्तानी सेना जनरल बाजवा को कहा 'प्रा', आग बबूला हुए अनिल बलूनी
बता दें राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के मीडिया प्रभाग की भूमिका और रणनीति को लेकर चर्चा करने देहरादून पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, तमाम लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए लालायित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हरीश रावत को छोड़कर सारे लोग बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं। जिस पर पलटवार करते हुए हरदा ने कहा कि भाजपा को अपना घर संभाल कर रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भाष्कर खुल्बे, दिया सुझाव

