उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से एक दुःखद खबर सामने आई है। जहां आज देहरादून के नागल ज्वालापुर में दून हिल्स एकेडमी के 9वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डोईवाला पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 9वीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी करने का इतना बड़ा कदम क्यों उठाया अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अब आप बिना स्लॉट बुक किए ही लगवा सकेंगे वैक्सीन, जानें कैसे
बता दें कि डोईवाला के एसएसआई राज विक्रम सिंह ने बताया कि दून हिल्स एकेडमी में 9वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र की आत्महत्या की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन, उससे पहले ही छात्र के दोस्त उसे अस्पताल ले गये थे। जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक छात्र की पहचान शाहपुर, जिला देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी अनुराग पांडे के रूप में हुई। वहीं, घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मी की करी बाइक सीज बदले में उसने बिजली काट दी