Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष कलेर ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

उत्तर नारी डेस्क

आगामी उत्तराखण्ड विधानसभा 2022 चुनाव बड़ा ही दिलचस्प बनता जा रहा है। कभी नेता पार्टी बदल रहे है तो कभी पद से इस्तीफा दे रहे है। अब इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखण्ड संगठन में भारी फेरबदल किया है। जी हाँ आपको बता दें आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

उनके पद से इस्तीफा देते ही पार्टी ने प्रदेश में तीन कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं। जिनमे भूपेश उपाध्याय को कुमाऊं का कार्यकारी अध्यक्ष, अनन्त राम चौहान को गढ़वाल का कार्यकारी अध्यक्ष और प्रेम सिंह राठौर को तराई क्षेत्र का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।जिसकी जानकारी आज देहरादून में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दी है। 

तो वहीं पार्टी ने इसके अलावा विधानसभा चुनाव कैंपेन कमेटी की भी घोषणा की है, जिसमें आप उपाध्यक्ष दीपक बाली को कंपैन कमेटी का अध्यक्ष, बसंत कुमार को कैंपेन कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Comments