उत्तर नारी डेस्क
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का इस्तीफा गुरुवार को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद गुरुवार देर रात को केंद्र के लंबे मंथन के बाद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखण्ड के राज्यपाल की कमान सौंप दी गई। वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने इसको लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला किया है। हरदा ने भाजपा पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में बिना पद और आदेश के 56 लोगों की नियुक्ति के मामले पर हमला करते हुए कहा कि फर्जीवाड़ा, भाजपा की नियति बन गई है।
आपको बता दें कि बीते माह उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में बिना पद और आदेश के 56 लोगों की नियुक्ति का मामला सामने आया है। ऑडिट में इसका खुलासा होने के बाद मामले में वित्त सचिव अमित नेगी ने उच्च शिक्षा सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्र भी लिखा था। लेकिन मामला नेताओं व अफसरों के चहेतों की नियुक्ति से जुड़ा होने की वजह से पत्र लिखने के एक साल बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। वहीं, अब हरदा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर कर मुक्त विश्वविद्यालय में की भर्तियों में हुए घोटाले का जवाब मांग हैं और पूछा की शासन में कौन सा जिम्मेदार व्यक्ति है, जिसने यह घोटाला करवाया है, जिसके लिए गवर्नर की बलि ली गई है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में वापस कराए 70 हजार रूपये