Uttarnari header

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सरयू नदी में बहे दो बच्चे, तलाश जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के कपकोट से नदी में नहाने गए दो बच्चे के नदी में डूब जाने का मामला सामने आया है। जहां कपकोट में सरयू में नहाने गए दो सगे भाई मोहित उम्र 10 वर्ष और सुमित उम्र 06 वर्ष पुत्र प्रकाश राम निवासी कपकोट नदी में डूब जाने से बह गए हैं। वहीं एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। 

तो दूसरे की खोजबीन जारी है। पुलिस, राजस्व, फायर, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे किलपारा के रहने वाले हैं। तो वहीं घटना की जानकारी मिलने पर नदी के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। फ़िलहाल अभी किस कारण वह नदी में गए और ये हादसा कैसे हुआ जानकारी नहीं मिल पाई है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की डोनल बिष्ट बिग बॉस 15 में मचाएंगी धमाल

उत्तराखण्ड के पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी  

उत्तराखण्ड के अधिकतर जिलों में शनिवार को बारिश से राहत रही। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से तीन दिन तक नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ व देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है।

शनिवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाये रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। निचले इलाकों में हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही। उधर, कुमाऊं मंडल में पहाड़ी दरकने से टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक पांच घंटे बंद रहा। क्षेत्र में हल्की बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार रविवार से मंगलवार तक पांच जिलों में कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी बारिश के हो सकते हैं।

Comments