उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दोबारा पैर फैला सकता है कोरोना, कोटद्वार में एक महिला समेत दो लोग पॉजिटिव
मिली जानकारी के मुताबिक, नया गांव चौकी में आईआरबी सेकेंड बटालियन में तैनात पटेलनगर क्षेत्र के झिवरहेड़ी गांव निवासी महिला कांस्टेबल प्रियंका गुड़ियाल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला कांस्टेबल का शव पुलिस को कमरे से बरामद किया। वहीं, मृतका के पास से एक सुसाइड भी मिला, जिसमें महिला कांस्टेबल ने खुद को पूरी घटना का जिम्मेदार ठहराया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मृतका प्रियंका गुड़ियाल का भाई आशीष गुड़ियाल भी उत्तराखण्ड पुलिस में कांस्टेबल है और इन दिनों टिहरी गढ़वाल में तैनात है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। प्रियंका ने यह कदम क्यो उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मजाक-मस्ती में पर्यटक की मौत, दो पल की मस्ती बदली गई मातम में