Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी ने दुबई एशियन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिखाया दम, जीता रजत पदक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की होनहार बेटी  निवेदिता कार्की ने दुबई में चल रहे एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। निवेदिता कार्की ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अपने देश के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। चैंपियनशिप का आयोजन 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच हुआ। जिसमें 48 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में निवेदिता सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं। इस मुकाबले में उन्होंने उज्बेकिस्तान की मुक्केबाज को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कुछ अंकों के अंतर से वो गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं। जिसके बाद निवेदिता को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें - रामनगर : नीलम भारद्वाज का उत्तराखण्ड की अंडर-23 क्रिकेट टीम में चयन 

आपको बता दें कि शानदार प्रदर्शन कर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डालने वाली निवेदिता कार्की पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना विकासखंड के रणुवा गांव की रहने वाली है। निवेदिता ने बॉक्सिंग कोच प्रकाश जंग थापा और सुनीता महर से बॉक्सिंग के गुर सीखे। निवेदिता इससे पहले स्वीडन में हुई गोल्डन गर्ल अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल देश के नाम कर चुकी हैं। निवेदिता कार्की की शानदार सफलता से जिले में खुशी का माहौल है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी निवेदिता को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही निवेदिता के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें - टोक्यो पैरालंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे उत्तराखण्ड के मनोज सरकार 

Comments