उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कहीं आपने तो नहीं लगवाली नकली कोरोना वैक्सीन? जानें
चंपावत से आये प्रशिक्षित शुभम पंत ने बताया कि पहले सरकार और विभाग ये कह कर अपना पल्ला झाड़ देते थे कि अभी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है और हम इस पर कोई टिप्पणी नही कर सकते परन्तु 1 सितम्बर को माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग को लंबित प्राथमिक शिक्षक भर्ती को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दे दिए हैं। इस पर विभागीय अधिकारियों को उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए भर्ती प्रकिया को जल्द से जल्द सम्पन्न करने का कार्य करना चाहिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अब डाकिया बाबू आपके घर लाएंगे चारधाम का प्रसाद, जानिए कैसे
सूदूरवर्ती सीमांत जिले पिथौरागढ़ से आये प्रशिक्षित संदीप कोहली ने कहा कि बीते 1 सितंबर को माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के बाद माननीय शिक्षा मंत्री जे ने डायट प्रशिक्षितों को संबोधित करते हुए कहा था कि आप सबसे योग्य प्रशिक्षित हैं शिक्षा विभाग ने आपको प्रशिक्षण दिया है आपको नियुक्ति देने की जिम्मेदारी भी शिक्षा विभाग की है और मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी हाल में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को 20 सितम्बर से पहले पहले पूर्ण कर डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पत्नी ने गेस्ट हाउस में पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा, फिर पीट-पीट कर उतारा इश्क का बुखार
प्रशिक्षित ने बताया कि हमें शिक्षा मंत्री जी पर पूरा भरोसा है कि वे अपने वादे को अमलीजामा पहना कर दिए गए तय तिथि तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण कर देंगे लेकिन हमें विभागीय अधिकारियों की धीमी कार्यशैली पर संदेह है क्योंकि अधिकारियों की लेटलतीफी की वजह से ही जो प्राथमिक शिक्षक भर्ती जून माह 2020 में पूरी हो जानी थी वह अभी तक अधर में लटकी हुई है। धरना प्रदर्शन में आज अनूप सिंह, हिमांशु, गौरव रावत, स्वाति, प्रकाश, मुकेश, अमित, दीपिका, रवि प्रकाश, गुंजन रावत आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - खाकी हुई शर्मसार, 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने पर दारोगा की खूब धुनाई