Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ जवान, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड समेत देशभर के लिए एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां देवभूमि का एक और लाल अपना फर्ज़ निभाते हुए शहीद हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जवान लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू का रहने वाला था और 17 कुमाऊं रेजीमेंट यूनिट में तैनात था। 

बताया जा रहा है कि वह 9 दिन पहले ही घर से लौटे थे और लेह में तैनात थे। जहां वैकल्पिक तौर पर दिल्ली में उनकी तैनाती थी। बीते शनिवार रात ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और साथी सैनिक भास्कर को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी शहादत की ख़बर मिलते ही, पूरे इलाके में मातम छा गया है। 

यह भी पढ़ें - बेरोजगार युवाओं के लिए खुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में 1521 पदों पर होगी सीधी भर्ती 

बता दें कि मोटाहल्दू के जगन्नाथपुरम निवासी सैनिक 28 वर्षीय भास्कर शर्मा 17 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे और 28 साल के भास्कर शर्मा की ढाई साल पहले ही शादी हुई थी। जहां उनकी 1 साल की एक बच्ची भी है। तो वहीं, जवान के घर में कोहराम मचा हुआ है।  

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, मोबाईल को सकुशल किया मालिक के सुपुर्द

Comments