Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री के सलाहकार पद से विधायक जी के बेटे को 24 घण्टे के भीतर हटाया, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आई है। बड़ी खबर ये है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से एक आदेश जारी किया गया था। जिसके मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सलाहकार बनाया गया है, लेकिन 24 घन्टे के भीतर ही उस आदेश को निरस्त कर दिया गया।

 यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पहाड़ का लाल मनदीप सिंह नेगी शहीद, जय हिन्द

आपको बता दें कि विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल को कुछ साल पहले त्रिवेंद्र सरकार के समय में उपनल के माध्यम से जल संस्थान में जेई की नौकरी दी गई थी। उस समय काफी बवाल होने के कारण उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ गया था। वहीं, आपको बता दें कि इसके अलावा काशीपुर निवासी राजू सिंह बिष्ट को मीडिया कोआर्डिनेटर, दिल्ली निवासी पूरन चंद्र नैनवाल को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तरकाशी निवासी किशोर भट्ट को जन संपर्क अधिकारी, ऊधमसिंह नगर निवासी रविंद्र सिंह को कोआर्डिनेटर (सामाजिक न्याय), चमोली निवासी दलबीर सिंह दानू को कोआर्डिनेटर और सितारगंज निवासी आनंद मोहन रतूड़ी को कोआर्डिनेटर (स्वास्थ्य) बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार में 4 दिन पहले हुई कार चोरी का कोटद्वार पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

Comments