उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में टाटा मेमोरियल कैंसर इंस्टीट्यूट बनाए जाने की पहल तेज हो गई है। इस अस्पताल के लिए बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी लंबे समय से प्रयासरत हैं। अब उनकी ओर से की गई कोशिश रंग लाती नजर आ रही है। अब सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही उत्तराखण्ड में भी टाटा कैंसर अस्पताल होगा, जिससे कैंसर पीड़ित मरीजों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।
आपको बता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह ने उत्तराखण्ड में कैंसर जन-जागरण व कैंसर पीड़ितों के लिए कार्य करने की इच्छा जताई है। इसकी जानकारी बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के द्वारा दी है। अनिल बलूनी ने लिखा कि, मित्रों विख्यात क्रिकेटर युवराज सिंह ने उत्तराखण्ड में कैंसर जन-जागरण व कैंसर पीड़ितों के लिए कार्य करने की इच्छा जताई है। युवराज की संस्था ‘यूवीकैन’ कैंसर पीड़ितों के कल्याण के लिए काम कर रही है। आभार युवराज सिंह जी।