Uttarnari header

uttarnari

दिनदहाड़े कार लूट की तैयारी में था शातिर, सीपीयू की तत्परता से वारदात हुई विफल

उत्तर नारी डेस्क 

17 सितंबर की सुबह 9 बजे डीडी चौक पर जंबो में तैनात उपनिरीक्षक गोविंद सिंह मनकोटि, सिपाही जगदीश जोशी और फिरोज खान को एक राहगीर ने सूचना दी कि लालकुआं टेंपो स्टैंड के समीप एक व्यक्ति कार में बेहोश पड़ा है। एक व्यक्ति उसे बाहर खींच रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही सीपीयू कर्मी दौड़कर पहुंचे। सीपीयू को आता देख वह व्यक्ति चालक का पर्स-मोबाइल लेकर कार छोड़कर फरार हो गया। सीपीयू दारोगा मनकोटि ने बताया कि कार चालक को अद्धबेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कार चालक पाकेंदर सिंह निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद का रहने वाला है और गुरुवार को ओला ट्रेवल्स कंपनी के माध्यम से नोएडा से बरेली बुकिंग पर आया था। चालक ने अर्द्धबेहोशी की हालत में बताया था कि सुबह के वक्त बरेली में बुकिंग करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उसे जूस में बेहोशी की दवा पिलाकर बेहोश कर दिया था और जब हल्का सा होश आया तो वह रुद्रपुर के नैनीताल हाइवे कार के पीछे पड़ा था। फिलहाल सीपीयू ने चालक के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया है।

यह भी पढ़ें - सड़क दुर्घटना में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, साथी गंभीर 

Comments