उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान योजना अब निशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा देने जा रही है। जी हाँ आपको बता दें किडनी संबंधी परेशानियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह किसी अच्छी खबर से कम नहीं है। अब गोल्डन कार्ड धारकों का किडनी प्रत्यारोपण का इलाज निशुल्क किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट की इजाजत दे दी है और इलाज की दरें भी तय कर दी है। एक नवंबर से गोल्डन कार्ड पर सूचीबद्ध अस्पतालों में किडनी रोगियों का इलाज मुफ्त होगा।
बता दें आयुष्मान योजना में अभी तक मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब मरीजों की यह दिक्कत भी दूर होगी। फिलहाल किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा को पांच लाख की सीमा के भीतर ही रखा गया है। जिससे किडनी रोगियों को देश भर में 22 हजार से अधिक सूचीबद्ध अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इसी के साथ प्रदेश के सभी लोगों को यह सुविधा को देने में उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन चुका है।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
बताते चलें प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना के तहत 44 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। जिसमें 3.5 लाख लाभार्थियों ने विभिन्न बीमारियों का इलाज किया है। जिस पर सरकार ने 496 करोड़ की राशि व्यय की है।
ये हैं इलाज की दरें
आयुष्मान योजना में किडनी प्रत्यारोपण इलाज की दरें राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने तय कर दी है। जिसमें किडनी की सर्जरी 2.15 लाख, इंडेक्शन चार्ज 40 हजार, इंटरवेशन एक्यूपमेंट रिजेक्शन 1.40 लाख, पोस्ट ट्रांसप्लांट इलाज का 1 से 3 माह तक 50 हजार, 3 से 6 माह तक 50 हजार, 6 से 12 माह तक 40 हजार धनराशि तय की गई है।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी द्वारा एक और घोषणा पूरी, विकास कार्यों हेतु जारी किया बजट