उत्तर नारी डेस्क
सतपुली पुलिस द्वारा मानवता का धर्म निभाया गया है। जहां मित्र पुलिस द्वारा घर में लगे सिलेन्डर की आग बुझाकर त्वरित कार्यवाही कर बड़ी सतर्कता व सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाया गया है।
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद में रक्षा कार्यों, जैसे- किसी बिल्डिंग/घऱ में आग लगना, वाहन दुर्घटनायें होने, प्राकृतिक आपदा के आने पर मानव जीवन को बचाये रखने के दृष्टिगत पुलिस का घटनास्थल पर समय से पहुँचकर घटना का निवारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पहाड़ का लाल विपिन सिंह शहीद, जय हिन्द
जिसके क्रम में आज दिनांक 10.10.2021 की प्रातः 08:00 बजे अभिषेक उनियाल, महालक्ष्मी मिष्ठान बाजार सतपुली द्वारा थाना सतपुली पर सूचना दी गयी कि बलवन्त सिंह रावत, विकास मोहल्ला सतपुली के घर में आग लग गयी है और वहां मौजूद जनता के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह मय फोर्स के आवश्यक आपदा उपकरण लेकर घटना स्थल पर पहुचे, तो देखा कि घर में रखे सिलेन्डर में आग लगी है। घर पर बलवन्त सिंह रावत के लड़के की सगाई होने के कारण काफी संख्या में स्थानीय लोग व रिश्तेदार मौजूद होने से सिलेन्डर में आग लगने से लोगों में घरेलू सिलेन्डर के फटने का भय बना हुआ था।
जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आग लगे सिलेन्डर को बड़ी सतर्कता व सूझबूझ के साथ बुझाकर काबू पाया गया। जिस कारण किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस की मानवता भरे इस त्वरित कार्यवाही की आमजनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 4.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार