Uttarnari header

uttarnari

सावधान रहें, कहीं तेंदुए से न हो जाए आपका सामना

उत्तर नारी डेस्क 

लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बड़ी हुई है। शाम होते ही गुलदार रिहायशी इलाकों में मंडराते हुए नजर आने लगते है। वहीं, गुलदार अब तक कई मवेशियों व लोगों को अपना निवाला बना चुका है। साथ ही आए दिन लोगों से गुलदार का सामना भी होता रहता है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, श्रीनगर में गुलदार की सक्रियता लगातार बनी हुई है। साथ ही पौड़ी और श्रीनगर के बीच गुलदार के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गुलदार की धमक से लोग अब घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारी लोगों को गुलदार से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - दुनिया में सबसे अनोखा उत्तराखण्ड का यह गांव, इसका कुछ हिस्सा दूसरे देश में है 

आपको बता दें कि पौड़ी से श्रीनगर के बीच गडोली, खंडाह और अन्य स्थानों पर बीच हाईवे पर गुलदार ने 4 लोगों पर हमला किया था, जो गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। वहीं, कुछ दिनों पूर्व गंगा दर्शन बेंड की एक महिला पर गुलदार ने हमला किया था। तो वहीं इस घटना से एक हफ्ते पहले भी देर शाम स्कूटी सवार व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसके बाद से हाईवे पर दोपहिया वाहनों खौफ के साए में आवाजाही कर रहे है। वन विभाग के रेंजर अनिल भट्ट का कहना है कि अलग-अलग जगहों पर विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : फौजी जसपाल नेगी ने जीते ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपये 

Comments