Uttarnari header

uttarnari

बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने कहा- "मेरे सामने हरीश रावत आए या हरक सिंह या फिर अनुकृति मुझे फर्क नहीं पड़ता"

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए अब महज चार-पांच महीने का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों में हलचल देखी जा रही है। तो वहीं, विधानसभा चुनाव की टिकटों के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। पिछले तीन दशक से राजनीति में सक्रिय कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की पुत्रवधू पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं रावत ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। जिसके बाद वर्तमान लैंसडाउन बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने अनुकृति गुसाईं पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके सामने कोई भी आ जाए कुछ नहीं होगा। 

"अनुकृति को जानता तक नहीं"

विधायक दिलीप रावत ने कहा कि मैं अनुकृति गुसाईं को जानता तक नहीं हूं। बीजेपी विधायक ने यहां तक कहा कि मेरे सामने हरीश रावत आए या हरक सिंह या फिर अनुकृति... मुझे फर्क नहीं पड़ता। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सरसों के तेल में मिलावट, 469 सैंपल में से 415 सैंपल पाए गए मिलावटी 

आपको बता दें कि अनुकृति गुसाईं ने लैंसडाउन विधानसभा सीट से ही दावेदारी पेश की हैं। हालांकि अनुकृति गुसांई ने खुलकर चुनाव लड़ने का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिससे यह तो साफ है कि अगर उनको मौका मिलता है तो वो आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में अपनी किस्मत जरूर आजमाएंगी। इस दौरान अनुकृति गुसाईं ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं, अनुकृति गुसाईं ने कहा था कि विधानसभा क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने उन्होंने कहा था कि अगर हमारे उत्तराखण्ड और लैंसडाउन के लोग मुझ पर अपना भरोसा जताते है तो मैं इसके लिए तैयार हूं और मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगी। वहीं जब लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत से अनुकृति के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मुझे अपनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे सामने चाहे हरीश रावत आएं या अनुकृति गुसाईं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में छिपा था उत्तर प्रदेश का हैवान तांत्रिक, उत्तराखण्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Comments