उत्तर नारी डेस्क
आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में हक-हकूकधारियों तथा देवस्थानम बोर्ड द्वारा कपाट बंद होने की तिथि तय हो गयी है। जिसके मुताबिक द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर को प्रात: साढे आठ बजे और तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 30 अक्टूबर को दिन 1 बजे अपराह्न शीतकाल हेतु बंद कर लिए जाएँगे। केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट छह नवंबर को भैया दूज के दिन बंद होंगे। वहीं, गंगोत्री धाम के कपाट पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन बंद होंगे।
बता दें उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी के दिन शुक्रवार को घोषित की गई है। बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 20 नवंबर को शाम 6:45 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - उधमसिंहनगर : स्मैक बेचने वाले नानकमत्ता के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 7.43 ग्राम अवैध स्मैक बरामद