उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 9424.23 लाख रूपये की लागत की 42 योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार योजनाओं के 9 लाभार्थियों को 45 लाख रुपये के चेक भी वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने 'कारगिल शहीद राम सिंह जूनियर हाईस्कूल भगरतोला' का उच्चीकरण, तहसील गरूड में सब-रजिस्ट्रार की नियुक्ति, राजकीय इंटर कॉलेज गरूड एवं सिरकोट में इंटरमीडिएट में गणित विषय का सृजन एवं प्रवक्ता की नियुक्ति किए जाने की घोषणा की।
उन्होंने तहसील गरूड में बार भवन के निर्माण हेतु 25 लाख रुपये की धनराशि, इंटर कॉलेज गागरीगोल में विज्ञान विषय की मान्यता, विधानसभा बागेश्वर के काफलीगैर में महाविद्यालय एवं गरूड में पीजी कक्षायें संचालित किए जाने, जनपद बागेश्वर में सर्किट हाउस का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की है। चण्डिका एवं नीलेश्वर मंदिर को पर्यटन की दृृष्टि से विकसित करने, महायोजना पर आंकलन कर कार्यवाही करने, जिला अस्पताल भवन की स्वीकृति के साथ ही सरयू नदी बागनाथ मंदिर के समीप मिनी झील का निर्माण करने की घोषणायें की।
यह भी पढ़ें - कोरोना से मरने वालों के परिवार को 50 हजार का मुआवजा देगी धामी सरकार