उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना की वजह से मृत मरीज़ों के परिजनों को मुआवजा देने का निर्णय लिया है। सरकार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग के तौर पर 50 हजार की धनराशि देगी। इसके लिए शासन स्तर पर सभी औपारिकताएं पूरी कर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के संक्रमण से जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा देगी। कोरोना से मौत होने पर मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये की धनराशि दी जायेगी ताकि पीड़ित परिवार विपरीत परिस्थितियों में अपना भरण-पोषण कर सके।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में वन्यजीवों की हलचल, सड़क पर दो गुलदारों की कुश्ती