Uttarnari header

uttarnari

कोरोना से मरने वालों के परिवार को 50 हजार का मुआवजा देगी धामी सरकार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना की वजह से मृत मरीज़ों के परिजनों को मुआवजा देने का निर्णय लिया है। सरकार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग के तौर पर 50 हजार की धनराशि देगी। इसके लिए शासन स्तर पर सभी औपारिकताएं पूरी कर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के संक्रमण से जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा देगी। कोरोना से मौत होने पर मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये की धनराशि दी जायेगी ताकि पीड़ित परिवार विपरीत परिस्थितियों में अपना भरण-पोषण कर सके।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में वन्यजीवों की हलचल, सड़क पर दो गुलदारों की कुश्ती 

Comments