उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पौड़ी के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में सम्बंधित अधिकारियों के साथ आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को पुर्नस्थापना कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने लोक निर्माण विभाग व #PMGSY के अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर बंद सड़कों को खोलने एवं 15 दिन के भीतर जनपद की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त विद्युत और पेयजल लाइनों को जल्द बहाल करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने डुंगरीपंत-छांतीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग को लेकर जिलाधिकारी को जांच करने तथा दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध निलंबन करने की कार्रवाई के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे अपने एक माह का वेतन
तो वहीं विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्यमंत्री के सामने आपदा से जनपद में हुए नुकसान का ब्योरा दिया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी पी. रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, डीडीओ वेदप्रकाश, सीएओ डीएस राणा, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत समेत कई विभागीय अधिकारी शामिल थे।
यह भी पढ़ें - देहरादून में स्पा सेंटर के मालिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप