Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, प्रदेश के सभी वन्यजीव अभ्यारण्यों-चिड़ियाघरों में 18 साल तक के बच्चों को फ्री प्रवेश

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1 अक्टूबर को देहरादून स्थित चिड़ियाघर परिसर में वन विभाग के द्वारा आयोजित 67वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पक्षियों, उत्तराखण्ड के साँपों, बाँज वृक्ष की उपयोगिता से संबंधित पुस्तकों का विमोचन किया। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने देशभर के 18 वर्ष तक के बच्चों को उत्तराखण्ड के सभी टाइगर रिजर्व, राष्ट्रीय पार्क, वन्य जीव अभ्यारण, कंजर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर और नेचर पार्क में निःशुल्क प्रवेश देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोगों को वनों एवं वन्यजीवों के आर्थिकी से जोड़ने हेतु 'सीएम यंग इकोप्रेन्योर स्कीम' की शुरुआत की जायेगी, जिससे 1 लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा। 

इस स्कीम के अन्तर्गत नेचर गाइड, ड्रोन पायलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, इकोटूरिज्म, वन्यजीव टूरिज्म आधारित कौशल को रोजगार में परिवर्तित किया जायेगा। उन्होंने वन्य जीव संघर्ष में जान गंवाने वाले वन कार्मिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये शीघ्र नीति निर्धारण की बात कही। उन्होंने कहा कि वनों एवं वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन में राष्ट्रीय स्तर पर हमारी निरंतर पहचान बनी रहे इसके लिये सभी को सहयोगी बनना होगा। संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में भी वन्य जीवों का बड़ा महत्व है।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सांप, तितली एवं बांज वृक्ष पर आधारित तीन पोस्टर, कामन वर्ड ऑफ उत्तराखण्ड कॉफी टेबल बुक तथा स्कूलों के लिये दी जाने वाली ई-बुक का भी लोकार्पण किया। वहीं, कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जे.एस. सुहाग, अपर प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - युवाओं के लिए सचिवालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन 

Comments