उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर सायं मुख्यमंत्री आवास में सभी जिलाधिकारियों एवं आयुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा राहत कार्यों, #COVID19 वैक्सीनेशन, डेंगू एवं मलेरिया से बचाव आदि के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की गहनता से समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा राहत कार्यों में तेजी लाने, बन्द सड़कों को खोलने, बिजली-पानी एवं खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही गोला नदी के पुल की मरम्मत का कार्य 10 दिन में पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा राहत एवं निर्माण कार्यों में लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। शिकायतों एवं अफवाहों का उत्तर बेहतर कार्य प्रणाली में दिया जाए।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : एसएसपी ने कार्यालय में तैनात दो सिपाहियों को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को क्षतिग्रस्त भवनों, पुस्तों एवं खेतों को हुए नुकसान का अलग से आकलन कर शीघ्र विवरण शासन को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए, ताकि आपदा मानकों में इसके लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था के प्रयास किये जा सके। उन्होंने जिलाधिकारियों को सभी प्रदेशवासियों को #COVID19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाए जाने हेतु व्यापक अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिये प्रभावी व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई आदि की व्यवस्था के लिये टीमों का गठन कर नोडल अधिकारी नामित किए जाएं एवं इसके लिये राज्य स्तर पर भी नोडल अधिकारी नामित कर व्यवस्थाओं का प्रभावी अनुश्रवण किया जाए।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने पौड़ी जिले का किया एक दिवसीय दौरा, बोले - 15 दिन के भीतर गड्ढामुक्त हों पौड़ी जिले की सड़कें