Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ के प्रधानाचार्य का सराहनीय कार्य, स्कूल में बच्चों को दी निशुल्क यूनिफार्म

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणधार जखवाडी बांगर में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश प्रसाद सेमवाल ने अपने स्कूल के बच्चों के लिए एक सराहनीय कार्य किया है। जहां उन्होंने विद्यालय के समस्त 136 छात्र छात्राओं को निशुल्क ट्रैक शूट वितरित किये हैं।

बता दें बुधवार को विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर  ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए थे और इसी दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश प्रसाद सेमवाल के पुज्य माता पिता की पुण्य स्मृति भी थी। इस अवसर पर उन्होंने माता पिता की पुण्य स्मृति में विद्यालय में समस्त 136 छात्र छात्राओं को ट्रैक शूट वितरित किये। साथ ही उन्होंने अपने इस कार्य से सभी को संदेश भी दिया कि हमे अपने धार्मिक अनुष्ठानों में कुछ कटौती कर असहाय एवं गरीब बच्चों की मदद करनी चाहिए। तो वहीं इस मौके पर विद्यालय उपयोग हेतु एक आलमारी सुमित सेमवाल डॉक्टर सुशील सेमवाल एवं डॉ पवन सेमवाल के द्वारा भी दान स्वरूप सप्रेम भेंट की गई।

यह भी पढ़ें -  सल्ट विधायक महेश जीना पर हमला, हमलावर गिरफ्तार 

दरअसल, राज्य के अशासकीय विद्यालयों में निशुल्क गणवेश सरकार द्वारा न दिए जाने के कारण छात्र-छात्राओं में निराशा बनी रहती है जिसे देखते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों के लिए निशुल्क यूनिफार्म दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक महादेव प्रसाद सेमवाल एवं पवन कुमार सहायक अध्यापक अरविंद सेमवाल द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम अतिथियों द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

यह भी पढ़ें -  फर्जी भूमि विक्रेता बनकर करोड़ों की जमीन का सौदा करने वाले गैंग का खुलासा 

Comments