Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : टिहरी की अंशु खंडूडी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट 

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हो या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है टिहरी जिले के थौलधार ब्लाक के जसपुर गांव की अंशु खंडूड़ी का जिन्होंने भारतीय सेना के मिलिट्री नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट बन क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गुरुवार शाम को दिल्ली में हुई पासिंग आउट परेड में उन्हें भारतीय सेना में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : शादी से पहले युवती का उत्पीड़न करने पर युवक और उसकी माँ के खिलाफ केस दर्ज 

बता दें भारतीय सेना के मिलिट्री नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट बनी अंशु खंडूड़ी के पिता कामेश्वर प्रसाद खंडूड़ी आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है और उनकी मां लक्ष्मी देवी गृहणी हैं। अंशु खंडूड़ी के दादा-दादी घनानंद खंडूड़ी और अनुसूया देवी गांव में रहते हैं। अंशु खंडूड़ी की प्राथमिक से माध्यमिक तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून में हुई है। उन्होंने 2016 में डीएवी पीजी कालेज से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। अंशु की आँखों ने बचपन से ही सेना में जाने सपना देखा था। 14 अक्टूबर यानी बृहस्पतिवार को दिल्ली में हुई पीओपी के बाद उनका यह सपना पूरा हो गया। वहीं, अंशु की मां लक्ष्मी देवी कहती हैं कि उनकी इस उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव मे खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी, ONGC ने निकाली सैकड़ों पदों पर भर्तियां 

Comments