उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में अब इंटरनेट कनेक्टविटी में क्रांति आने वाली है। आपको बता दें राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर उत्तराखण्ड में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए चार जिलों में इंटरनेट एक्सचेंज लगाए जाएंगे। इस संबंध में सांसद अनिल बलूनी ने सोमवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेेखर से भेंट की। जिस पर केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस पर सहमति दे दी है।
साथ ही अनिल बलूनी ने कहा कि कोविड महामारी में बड़े शहरों में बड़ी कंपनियों में काम कर रहे उत्तराखण्ड के युवा घर लौट कर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में मजबूत इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत बेहद महसूस हो रही है। अब चार जिलों में इंटरनेट एक्सचेंज लगने से रोज़गार में वृद्धि तो होगी ही साथ ही कॉल सेंटर लगाए जा सकेंगे, व ऑनलाइन पड़ाई सुगम होगी। बताते चलें कि पहले चरण में देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा में ये एक्सचेंज स्थापित होंगे। इसके बाद अन्य जिलों में भी एक्सचेंज लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने शहर में हुई चोरी का किया खुलासा, 2 युवक गिरफ्तार
इंटरनेट एक्सचेंज से इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में होगी मदद
इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, डाटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान होता है। यह इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के साथ-साथ एक मजबूत इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करता है।
इंटरनेट एक्सचेंज लगाने के लाभ
1. कॉल सेंटर, बीपीओ इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा।
2. ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में मिलेगी मदद।
3. वर्क फ्रॉम होम में अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी।
4. इंटरनेट आधारित इंडस्ट्री को मिलेगा लाभ।
यह भी पढ़ें - व्यापारियों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति गिरफ्तार, 5 लाख से अधिक की धनराशि बरामद