उत्तर नारी डेस्क
चम्पावत जिले में पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को अनावश्यक आवाजाही नहीं करने व अपने घरो में ही बने रहने की अलर्ट/अपील की जा रही है। उक्त अलर्ट के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा पुलिस व प्रशासन के अलर्ट को दरकिनार कर अनावश्यक रूप से भारी बारिश में यात्रा की जा रही है। जिस कारण लोगों को जगह-जगह मुसीबतो का सामना करना पड़ा रहा है। इसी क्रम में आज 18 अक्टूबर को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो से मां पूर्णागिरी दर्शन को आये हुए लगभग 150-200 श्रद्धालू जो आपदा अल्लर्ट के बावजूद भी चोरी छिप्पे पैदल-पैदल जंगल के रस्ते बाटना गाड़ पर पहुँच गए थे। उक्त स्थान पर पानी का बहाव तेज होने व मलवा पत्थर गिरने के कारण वे मार्ग में ही फंस गये। जिस पर उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को कॉल कर मदद मांगी गयी। सूचना मिलते ही उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मनराल चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर व्यक्तियों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी श्रद्धालूओं को नाले से सुरक्षित पार कराकर वापस उनके निवास स्थान को भेजा गया। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा की गयी तत्काल सहायता पर सभी श्रद्धालूओं द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
अपील :
सभी सम्मानित जनता से अपील की जाती है कि भारी बारिश व आपदा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल जनपद चम्पावत पुलिस के सहायता नम्बर 112, 05965-230607-08-09-10, 9411112984 पर तत्काल सूचना दे जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : एक माह के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू