उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देश भर के विभिन्न रीजन में स्थित अपने विभिन्न ब्रांचों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2056 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जहां आवेदन की प्रक्रिया 05 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। SBI PO भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर/ दिसंबर में आयोजित किया जाएगा जिसके डेट बाद में जारी की जाएंगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : GMOU की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, मची चीख पुकार
ऑफिशियल नोटिफिकेशन अनुसार,“योग्य उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है जो तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा (i) फेज- I; (ii) फेज- II और (iii) फेज- III. फेज- I के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फेज- II के लिए उपस्थित होना होगा। फेज- II के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में फेज- III के लिए बुलाया जाएगा।”
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा - उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क- सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : बिजली कर्मियों ने मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त की