उत्तर नारी डेस्क
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में नशामुक्ति अभियान चलाए जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण में कोतवाली किच्छा में 5 अक्टूबर को किच्छा कोतवाली पुलिस दरुऊ चौकी क्षेत्र में मौजूद थी तो मुखबिर से सूचना मिली कि स्मैक तस्कर फाजिल खान जो आपके थाने से वांछित है, दरुऊ आजाद नगर चौकी के रास्ते मोटरसाइकिल नंबर UK06AU1244 से अपने घर सिरौली इंदिरानगर जाने वाला है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर किच्छा दरऊ रोड पर आजाद नगर दरऊ चौकी गेट के पास पुलिस टीम द्वारा दरऊ से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK06AU1244 पर सवार अभियुक्त फाजिल खां पुत्र सारिक खां निवासी इंदिरा नगर सिरौली कलां थाना पुलभट्टा, ऊधम सिंह नगर को पकड़ लिया। अभियुक्त फाजिल खां उपरोक्त की आईडी चेक करने के दौरान उसके कब्जे से 21.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई, बरामदगी के आधार पर अभियुक्त फाजिल खान को धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली किच्छा में मुकदमा एफ आई आर नंबर 235/21, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया। फाजिल खान पूर्व में थाना सितारगंज से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है तथा थाना किच्छा के एफआईआर नंबर 164/21 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट में पिछले 4 माह से वांछित चल रहा था कुमाऊं क्षेत्र में फाजिल खान को स्मैक तस्करी के सरगना के रूप में जाना जाता है।
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय
3. उपनिरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी चौकी दरऊ,
4. कांस्टेबल मो0 मोहसिन,
5. कांस्टेबल कुलदीप सिंह,
6. कांस्टेबल उमेश सिंह,
7. कांस्टेबल आनन्द ग्वासाकोटी
अभियुक्त का नाम पता
फाजिल खां पुत्र सारिक खां निवासी इंदिरा नगर, सिरौली कलां थाना पुलभट्टा, ऊधम सिंह नगर।
बरामदगी का विवरण
स्मैक 21.10 ग्राम मोटरसाइकिल 1 अदद
एंड्रॉयड मोबाइल फोन 1 अदद कुल 14610/- रुपए
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. FIR no. 164/21 धारा 8/22/60 NDPS ACT PS किच्छा (वांछित),
2. FIR NO 65/2020 धारा 8/21/60 NDPS ACT PS सितारगंज, 3.FIR NO 154/2021 धारा 504 / 506 IPC PS पुलभट्टा।
यह भी पढ़ें - बागेश्वर : जंगल में घास काटने गई थी गर्भवती महिला, पहाड़ी से गिरकर मौत