Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : यात्रियों की उमड़ी भीड़, रोडवेज की बसों में रही मारामारी

उत्तर नारी डेस्क 

नवरात्र पर्व और शादियों के सीजन पर कोटद्वार में रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों भीड़ जुटी रही। मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले यात्रियों को भी परिवहन समस्या से दो-चार होना पड़ा। शनिवार को मैदानी क्षेत्रों को जाने वाली यात्रियों की भरमार रही। रोडवेज बस अड्डे पर यात्री बसों का इंतजार करते दिखाई दिए, क्योंकि मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसें तो पलक झपकते ही भर जा रही थी, इससे कई यात्रियों को मायूस होना पड़ रहा था। उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो से दिल्ली समेत मैदानी रूटों के लिए प्रतिदिन 18 बसों का संचालन होता है, लेकिन यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने दिल्ली समेत मैदानी रूट के लिए छह अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरेंद्र सिंह रावत आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद, जय हिन्द 

बता दें कि रोडवेज की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी शांति बिष्ट और कनिष्ठ केंद्र प्रभारी बीरेंद्र जदली ने बताया कि दिल्ली समेत मैदानी रूटों के लिए हर दिन 18 बसों का संचालन होता हैं लेकिन लोगों की भीड़ को देखते हुए शनिवार को 6 अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। शनिवार को कुल 24 बसें विभिन्न रूटों के लिए रवाना की गईं।

यह भी पढ़ें - चैंपियन का नया बयान- "खाली बीजेपी से पहचान नहीं है मेरी" 

Comments