Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : मुज़फ़्फ़रनगर कांड की 28वीं पुण्यतिथि पर UKD ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क

आज 1 अक्टूबर को उत्तराखण्ड क्रान्ति दल व राज्य आंदोलनकारियों द्वारा कोटद्वार तहसील प्रागण में संध्या पर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के समीप मुज़फ़्फ़र नगर कांड के शहीदों की 28वीं पुण्यतिथि पर 108 दिये जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वहीं, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की 42वीं जंयती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान 2 अक्टूबर को उत्तराखण्ड क्रान्ति दल व राज्य निर्माण आंदोलनकारियों द्वारा मुज़फ़्फ़र नगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए एक न्याय यात्रा का आगाज किया गया। जिसका नेतृत्व रमन शाह व महेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - टिहरी झील को पिता और दो पुत्रों ने 12KM तैरकर बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें 

बता दें कि इस अवसर पर लक्ष्मी रावत, इन्दु गौड़, कृष्णा काला, राजेश्वरी रावत, सुशील देवरानी, अर्चना दुदपुरी, सरस्वती, संगीता, माया देवी, विनय भट्, भागीरथी देवी, विजय पाल सिंह, सुरेंद्र भाटिया, शशिकांत, अर्जुन सिंह, कुलदीप असवाल, पुरुषोत्तम डबराल, दिनेश गौड़, कृष्णा काला, दिनेश जुयाल, राकेश लखेड़ा, प्रेम सिंह बिंदवाल, रविंद्र नेगी, मंजू, मुकेश बर्थवाल, संजू कश्यप आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें - युवाओं के लिए सचिवालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन 

Comments