Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में झूठी खबर फैलाने वाले व्यक्ति पर किया मुकदमा दर्ज़

उत्तर नारी डेस्क 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में झूठी खबर फैलाने वाले व्यक्ति दुनिया भर में बड़ी समस्या बनकर उभरते है। जो कि समाज का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व वैमनश्यता की भावना पैदा कर लोगों में दहशत एवं दंगे उतपन्न कराते है। इसी क्रम में आज दिनांक 17.10 .2021 को राजेश जदली, हिन्दू युवा वाहिनी, प्रदेश संगठन मंत्री द्वारा थाना कोटद्वार पर प्रथम रिपोर्ट दर्ज करायी कि सोशल मीडिया पर वायरल हुये वीडियों में नदीम अहमद नाम के व्यक्ति के द्वारा अरबाज पुत्र इलियास व उसकी माता मुन्नी पर लकडी पड़ाव में प्रतिदिन गौमांस बेचने सम्बन्धी गम्भीर आरोप लगाये गये हैं। पुलिस द्वारा इस वीडियो की जाँच करने पर पाया कि नदीम अहमद व अरबाज अहमद आपस में रिश्तेदार हैं। कल रात दोनों के मध्य शराब पीकर झगडा हुआ था, जिस कारण रंजिशन नदीम अहमद के द्वारा झूठे आरोप लगाकर यह वीडियो वायरल किया था। इस वायरल वीडियो से क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द व वैमनश्यता की भावनाएं, शत्रुता एवं दंगे भडक सकते थे। जिस कारण प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0- 243/2021, धारा-153/(ए) 295 (ए)/505 भादवि पंजीकृत किया गया। 

यह भी पढ़ें - चारधाम सहित पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी, सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को किया अलर्ट

उपरोक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढवाल, कु0 पी0 रेणुका देवी के द्वारा आदेश दिये गये। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नदीम अहमद पुत्र शरीफ अहमद, निवासी लकडी पड़ाव कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व में भी कोटद्वार में गौकशी के अपराध मे 06 व्यक्तियों के विरुद्ध  गौवंश तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजकर गौकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गैगस्टर की कार्यवाही भी की गयी थी।

पजीकृत अभियोगः-

1. मु0अ0सं0- 243/2021, धारा- 153/(ए) 295 (ए)/505 भादवि0।

नाम पता अभियुक्तः-

1. नदीम अहमद पुत्र शरीफ अहमद उम्र 22 वर्ष, निवासी लकडी पडाव कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल

पुलिस टीम-

1. उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार

2. आरक्षी 276 ना0पु0 कुलदीप पंवार

3. आरक्षी 20 ना0पु0 आकाश मीणा

4. आरक्षी 240 ना0पु0 चरण सिंह

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : दीक्षा रावत का जेईई टॉप-5 में हुआ चयन 

Comments